मंडला, 18 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- मध्य प्रदेश के मंडला जिले में बारातियों से भरा मिनी ट्रक पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह पिपरिया थाना क्षेत्र में हादसा हुआ। यहां बारातियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, मरने वालों में एक महिला शामिल है, वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हुए। घायलों में 15 को मामूली चोट लगी है, जबकि सात का अस्पताल में इलाज जारी है।
बताया गया है कि झारी ग्राम पंचायत के देवडोंगरी गांव से बारात शंकरगंज के चन्देहरा गांव गई थी। यहां से गुरुवार की सुबह मिनी ट्रक से बारात गांव लौट रही थी, तभी जंगल के रास्ते में मिनी ट्रक बबलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गया।