तिरुवनंतपुरम, 18 सितंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| केरल में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 4,351 नए मामले सामने आए, जो एक दिन का, अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने कहा, “राज्य में इस समय 34,314 लोग कोविड पॉजिटिव हैं, जबकि 87,345 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में 45,370 नमूनों की जांच की गई।”
गुरुवार को 10 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ राज्य में वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 489 हो गई।
राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 23,836 संक्रमित लोग भर्ती हैं और 2,13,595 लोग चिकित्सकों की निगरानी में हैं। कुल 608 इलाके हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं।