गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), 15 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। इससे पहले गोरखपुर में दो गुटों में जमकर बवाल हुआ और बवाल इतना बढ़ गया कि नौबत फायरिंग तक आ गई। मामला खजनी थाना क्षेत्र के महुआडाबर गांव का है, जहां ग्राम प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के बीच बुधवार देर रात जमकर मारपीट हुई और फायरिंग भी की गई। पीड़ित गिलगिल दुबे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी शंभू यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
गिलगिल के भाई भोलेंद्र ने बताया कि उनका भाई बुधवार देर रात घर लौट रहा था, इसी दौरान उसको गोली मारी गई।