नई दिल्ली, 28 मई (युआईटीवी/आईएएनएस)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को वीर सावरकर को उनकी जयंती पर याद किया। दोनों नेताओं ने उन्हें महान सेनानी बताते हुए श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आजादी की लड़ाई के महान सेनानी और प्रखर राष्ट्रभक्त वीर सावरकर को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।”
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख स्तंभ स्वातं˜य वीर सावरकर भारत की अखंडता व संस्कृति के प्रखर समर्थक और जातिवाद के धुर विरोधी थे। सावरकर जी ने अपने अविरल संघर्ष, ओजस्वी वाणी और कालजयी विचारों से जन-जन को स्वाधीनता आंदोलन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उनका संकल्प व साहस अद्भुत था।”
गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा, “कालापानी की सजा में अंग्रेजों की असंख्य क्रूर यातनाएं भी वीर सावरकर जी के भारत की स्वाधीनता के संकल्प को डिगा नहीं पाई। मातृभूमि के लिए उनकी जीवन तपस्या, त्याग व समर्पण देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए एक धरोहर है। आजादी के ऐसे महानायक ‘वीर सावरकर’ की जयंती पर उनके चरणों में नमन।”