मुंबई, 24 जून (युआईटीवी/आईएएनएस)- अक्षय कुमार और नूपुर सैनन के ‘फिलहाल 2’ म्यूजिक वीडियो का टीजर 30 जून को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर गाने का फस्र्ट लुक पोस्टर शेयर किया।
तस्वीर में अक्षय काली शर्ट, नीली डेनिम और धूप का चश्मा पहने बाइक की सवारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि नूपुर, जो अभिनेत्री कृति सेनन की बहन हैं, उन्हें पकड़े हुए हैं और उनके कंधे पर अपना सिर टिका कर उनके पीछे बैठी हैं।
अक्षय ने कैप्श्न में लिखा, “और दर्द जारी है। अगर फिल्हाल ने आपके दिल को छुआ था तो फिल्हाल 2 की मोहब्बत आपकी आत्मा को छू जाएगी। ये रहा फस्र्ट लुक। देखते रहिए, टीजर 30 जून को रिलीज हो रहा है।”
अक्षय ने पोस्ट में टीम मेंर्बस को टैग किया।
गाने को बी प्राक ने कंपोज किया है, इसके बोल जानी ने लिखे हैं। इसका निर्देशन अरविंद खैरा ने किया है।
‘फिलहॉल’ नवंबर 2019 में रिलाज हुआ था और फैंस को गाना काफी पसंद भी आया था। वीडियो को वर्तमान में यूट्यूब पर 1,018,249,237 बार देखा जा चुका है और वेबसाइट पर 70 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।