लालू

लालू ने राजद स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को दी शुभकामना, रामविलास पासवान को किया याद

पटना, 5 जुलाई (युआईटीवी/आईएएनएस)- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 25 वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह का सोमवार को पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर औपचारिक शुरूआत की। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी और मीसा भारती भी उनके साथ उपस्थित रहे। लंबे अरसे बाद पार्टी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

दिल्ली से र्काकर्ताओं और नेताओं से वर्जुअली रूबरू होते हुए लालू प्रसाद ने राजद के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।

उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा, “मुझे अफसोस है कि इस मौके पर आपलोगों के बीच मैं नहीं हूं।”

इस मौके पर लालू ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक दिवंगत नेता रामविलास पासवान को याद करते हुए उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की। पासवान को अपना दोस्त बताते हुए लालू ने कहा, ”आज वे हमारे बीच नहीं हैं। उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित करता हूं।”

राजद सोमवार को अपना 25 वां स्थापना दिवस मना रहा है। पटना में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *