आगरा में कोविड रिकवरी दर 90 फीसदी के पास

आगरा, 9 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| ताजनगरी आगरा में कोविड-19 से उबरने की दर में निरंतर सुधार देखने को मिल रहा है। यहां अब रिकवरी दर 88.29 फीसदी तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है और साथ ही यह भी बताया है कि पिछले 24 घंटे में 60 नए मामलों की पुष्टि की गई है। अब तक एकत्रित किए गए नमूनों की संख्या 2,09,785 है। स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों ने कहा है कि मरीजों की कुल संख्या 6,170 थी और अब तक 5,509 ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। ऐसे में सक्रिय मामलों की संख्या 532 बैठती है। यहां कोरोना से अब तक 129 लोगों की मौत हुई है।

यहां विद्यालयों को 15 अक्टूबर से खोलने के निर्णय को फिलहाल 20 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया है। आगरा के एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स (एपीएसए) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आगरा के जिला मजिस्ट्रेट पी.एन. सिंह संग नए तौर-तरीकों पर चर्चा की। बैठक ने 20 अक्टूबर तक की स्थिति की सीमक्षा किए जाने का निर्णय लिया गया है और अगर सबकुछ ठीक रहा, तो 26 अक्टूबर से बोर्ड कक्षाएं (सीनियर्स के लिए) शुरू हो जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *