बीजेपी अध्यक्ष नड्डा गया के गांधी मैदान से करेंगे बिहार चुनाव की कैंपेनिंग का आगाज

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)-| बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का नामांकन खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब धारदार कैंपेनिंग की शुरूआत करने जा रहे हैं। वह गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित कर कैंपेनिंग का आगाज करेंगे। बिहार के एक दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। यह जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संजय मयूख ने दी है। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 11 अक्टूबर को बिहार के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। जहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। नड्डा रविवार को सुबह 10 बजे पटना पहुंचेंगे, जहां एयरपोर्ट के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। फिर वे सुबह 10:30 बजे पटना के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। दिन में 11:15 बजे वे जेपी आवास, कदमकुआं (पटना) में जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद गया के लिए रवाना होंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर एक बजे गया पहुंचेंगे। दोपहर दो बजे वे गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सायं साढ़े पांच बजे जेपी नड्डा प्रदेश भाजपा कार्यालय, पटना के अटल सभागार में बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित बैठक में भाग लेंगे, जिसमें पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष, सांसद, विधान सभा प्रत्याशी, विधान सभा प्रभारी, विधान सभा संयोजक, विधान सभा विस्तारक और विधान सभा के प्रभारी उपस्थित रहेंगे।

राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी और प्रवक्ता संजय मयूख ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम 06:45 बजे इसी स्थान पर बिहार चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *