सोनीपत, 15 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के पूर्वोत्तर सेंटर में जारी राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास कर रहे पैरा तीरंदाज अंकित का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साई ने एक बयान में कहा, “उनका अच्छे से इलाज कराने और अच्छे से ख्याल रखने के लिए उन्हें बुधवार को सोनीपत के भगवान दास अस्पताल में भर्ता कराया गया है।”
पैरा तीरंदाजी शिविर पांच अक्टूबर से शुरू हुआ है।
साई के बयान के मुताबिक, “एसओपी के मुताबिक, शिविर में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों के सैम्पल 12 अक्टूबर को दोबारा टेस्ट के लिए गए थे जिसमें से अंकित का टेस्ट पॉजिटिव आया है।”
बयान में कहा गया है, “उन्हें तुरंत साई सोनीपत के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है और इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।”
टोक्यो ओलम्पिक के मद्देनजर खिलाड़ियों और पैरा खिलाड़ियों की ट्रेनिंग साई केंद्रों में पिछले सप्ताह से चरणबद्ध तरीके से शुरू कर दी गई है।