पेरिस, 4 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- फ्रांस सरकार 14 मार्च से प्रभावी कोरोना प्रतिबंधों में ढील देगी। इनडोर क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से मास्क लगाने और वैक्सीन पास दिखाने की जरूरत नहीं होगी। ये घोषणा फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कास्टेक्स के हवाले से फ्रांसीसी दैनिक समाचार टीएफ1 को बताया, ‘स्थिति में सुधार हो रहा है।’
प्रधानमंत्री के अनुसार, सार्वजनिक परिवहन में अपवाद के साथ इनडोर क्षेत्रों में मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा, और अस्पतालों और नर्सिग होम में अभी भी स्वास्थ्य पास की आवश्यकता होगी।
उन्होंने कहा, हालांकि, अस्पताल के कर्मचारियों के लिए अनिवार्य टीकाकरण प्रभावी है।
फ्रांस में साल 2020 से महामारी की शुरूआत के बाद से अब तक 23,541,275 कोरोना मामले सामने आए हैं और 141,758 लोगों की मौत हुई हैं।