नई दिल्ली, 28 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग से जुड़े एक मामले में श्रीनगर के सोनवर बाग इलाके में तलाशी अभियान चलाया। ये जानकारी अधिकारियों ने दी। एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “रविवार को एक संदिग्ध के परिसरों की तलाशी में वित्तीय लेनदेन से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं।”
ये मामला कश्मीर घाटी में अलगाववादी और आतंकी गतिविधियों को बनाए रखने के लिए आतंकवादी संगठनों की ओर से कुछ गैर सरकारी संगठनों, ट्रस्टों, संस्थाओं और संगठनों के फंड के संग्रह और हस्तांतरण से संबंधित है।
एनआईए ने इस सिलसिले में कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
आगे की जांच की जा रही है।