नई दिल्ली, 6 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- रमजान के महीने को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने काउंसिल में काम करने वाले सभी मुस्लिम कर्मचारियों की सुविधा के लिए पूरे रमजान के दौरान तीन अप्रैल से लेकर दो मई तक हर रोज 4:30 बजे ही छुट्टी दिए जाने की घोषणा को वापस ले लिया है।
असिस्टेंट लेबर वेलफेयर ऑफिसर एनक शर्मा ने इस संबंध में एनडीएमसी के सभी संबंधित विभागों को सकरुलर जारी कर विभाग अध्यक्षों को सूचित कर दिया है।
इससे पहले जारी हुए सकरुलर का विरोध एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने किया था। आदेश वापस लिए जाने के बाद एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने आईएएनएस से कहा कि, यह आदेश इसलिए वापस होना चाहिए क्योंकि हम किसी एक धर्म के विरोध में नहीं है। रमजान एक पवित्र महीना है जिसका हम आदर करते हैं।
बहुत सारे लोगों के लिए नवरात्र भी हैं, फिर अन्य धर्मों के लोगों के त्यौहार भी हैं। यह पिछले कई सालों से चल रहा था लेकिन बंद पहली बार हुआ है।
दरअसल मंगलवार को एनडीएमसी ने एक आधिकारिक आदेश जारी कर कहा था कि, सक्षम प्राधिकारी की पूर्व स्वीकृति लेकर एनडीएमसी के रोजा रखने वाले सभी मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के महीने में शाम साढ़े चार बजे अपने कार्यालय छोड़ने की अनुमति है।