बिहार में कोरोना के 2़13 लाख मरीज, रिकवरी रेट पहुंचा 95 फीसदी से ऊपर

पटना, 27 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| बिहार में कोरोना के मंगलवार को 678 नए मामले सामने आए, जिसके साथ राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2,13,383 तक जा पहुंची। इनमें से अब तक 2,03,244 स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार में संक्रमण मुक्त होने की दर बढ़कर अब 95 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 1,237 संक्रमित संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 2,03,244 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 95़ 25 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

बिहार में मंगलवार को कोरोना के 678 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें पटना के 231, पूर्णिया में 20, समस्तीपुर में 35 और मुजफ्फरपुर में 29 मरीज शामिल हैं।

राज्य में फिलहाल कोरोना के 9,073 सक्रिय मरीज हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1,34,538 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इस तरह राज्य में अब तक कुल 1,065 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *