मुंबई, 30 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत शुक्रवार को तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 150 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की बढ़त रही। सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 169.52 अंकों यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 39,919.37 पर जबकि निफ्टी 51.1 अंकों यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 11,721.90 पर कारोबार कर रहा था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से बढ़त के साथ 39,779.82 पर खुला और 39,919.48 तक उछला। पिछले सत्र में सेंसेक्स 39,749.85 पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से बढ़त के साथ 11,678.45 पर खुला और 11,727.10 तक चढ़ा जबकि बीते सत्र में निफ्टी 11,670.80 पर बंद हुआ था।