मुंबई, 5 नवंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत जबरदस्त तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स 41,000 के ऊपर खुला और 500 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी में भी कारोबार की शुरुआत 12,000 के ऊपर हुई। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम परिणाम घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन जीत के करीब पहुंच चुके हैं। अमेरिका में सत्ता परिवर्तन होते देख वैश्विक बाजार में जोरदार तेजी आई जिससे उत्साहित भारतीय बाजार में भी जबरदस्त उछाल आई है।
सुबह 9.22 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 531.59 अंकों यानी 1.31 फीसदी की तेजी के साथ 41,147.73 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 148.90 अंकों यानी 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 12,057.40 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 495.98 अंकों की उछाल के साथ 41,112.12 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 41,198.27 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 41,092.46 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 153.90 अंकों की तेजी के साथ 12,062.40 पर खुला और शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी 12,077.30 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 12,044.85 रहा।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे के जो रुझान मिल रहे हैं उनमें डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन वर्तमान राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे हैं।