मुंबई, 27 नवंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत शुक्रवार को फिर तेजी के साथ हुई, लेकिन बाद में गिरावट आ गई। सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी भी फिसलकर 13,000 के नीचे आ गया जबकि इससे पहले निफ्टी 13,000 के ऊपर खुला और सेंसेक्स 44,400 के ऊपर चला गया। पूर्वाह्न् 10.44 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 114.16 अंकों यानी 0.26 फीसदी की नरमी के साथ 44,145.58 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 24.45 अंकों यानी 0.19 फीसदी की नरमी के साथ 12,962.55 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 65.29 अंकों की तेजी के साथ 44,325.03 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 44,407.28 तक उछला, लेकिन बाद में फिसलकर 44,106.62 पर आ गया।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 25.05 अंकों की तेजी के साथ 13,012.05 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 13,035.30 तक चढ़ा, लेकिन बाद में फिसलकर 12,952.70 पर आ गया।
बाजार के जानकार बताते हैं कि विदेशी बाजारों से बहुत उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखी जा रही है।
निवेश सलाहकार शोमेश कुमार ने कहा कि बीते सत्र में भारी शॉर्ट कवरिंग देखी गई, जिससे सभी सेक्टरों में लिवाली रही, लेकिन शुक्रवार को बाजार में सीमित दायरे में कारोबार होने की संभावना है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के इक्विटी स्ट्रेटजी, ब्रोकिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन प्रमुख हेमांग जानी ने बताया कि क्रूड पाम तेल पर आयात शुल्क की कटौती का असर इससे जुड़े सेक्टर के शेयरों पर देखने को मिल सकता है।