लखीमपुर खीरी, 14 दिसम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)| लखीमपुर खीरी जिले में महिला की हत्या के आरोप में पति व उसके ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पति आशुतोष अवस्थी और उसकी पत्नी वंदना बाजपेयी गांव के पास सीतापुर रोड पर नसिर्ंग होम ‘गौरी अस्पताल’ चला रहे थे। एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आशुतोष ने कबूल किया कि 26 नवंबर को वंदना से विवाद के बाद धक्का दिया था, जिससे सिर में गंभीर चोट आने से वंदना की मौत हो गई। उसने बताया कि अपने पिता गौरी शंकर के साथ शव को बक्से में रखा और उसे अपने अस्पताल के तहखाने में छुपा दिया और बाद में अंतिम संस्कार के लिए गढ़मुक्तेश्वर ले गए।
दोनों ने वंदना के घर से गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता शिवराज शुक्ला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आशुतोष, उसके पिता, उनकी मां विमलेश अवस्थी और उनकी बहन निशा अवस्थी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने आशुतोष और उसके पिता को शहर के राजापुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।