तेल अवीव, 15 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद खुद को अलग-थलग कर लिया है। उनके कार्यालय से ये जानकारी मिली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री एक कोरोनावायरस रोगी से मिलने के बाद शुक्रवार तक आइसोलेशन में रहेंगे।
कार्यालय ने कहा कि नेतन्याहू ने रविवार और सोमवार को कोविड-19 का परीक्षण करवाया और वो नेगेटिव पाए गए हैं।
यह तीसरी बार है जब 71 वर्षीय प्रधानमंत्री ने वायरस संक्रमित रोगी के संपर्क में आने के बाद आईसोलेशन में चले गए हैं।
अप्रैल में, कोविड-19 मरीज के संपर्क में आने के बाद उन्हें एक ही सप्ताह में दो बार आइसोलेशन में जाना पड़ा था।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इजराइल में वायरस का प्रकोप फिर से बढ़ रहा है। यहां कुल 358,293 मामले और 3,003 मौतें दर्ज हो चुकी हैं।