लंदन, 25 दिसम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)- इंग्लैंड पूर्व टेस्ट बल्लेबाज जॉन इडरिच का 83 साल की उम्र में निधन हो गया। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
बाएं हाथ के बल्लेबाज इडरिच ने अपने 77 टेस्ट मैचों के करियर में इंग्लैंड के लिए 5000 से अधिक रन बनाए थे। 1963 से 1976 के बीच वह इंग्लैंड के लिए खेले थे।
एक टेस्ट में इडरिच इंग्लैंड के कप्तान भी थे। इडरिच वनडे इतिहास के पहले मैच का हिस्सा थे और उनके नाम से इस फॉरमेट का पहला चौका जड़ने का रिकार्ड है।
सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले इडरिच ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 39 हजार से अधिक रन बनाए।