ब्रिस्टल, 17 जून (युआईटीवी/आईएएनएस)- इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ यहां बुधवार से शुरू हुए एकमात्र टेस्ट मुकाबले की पिच सपाट और स्पिनरों को मददगार वाली रही जो भारतीय महिला टीम के लिए आश्चर्यजनक रहा।
भारत की ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने कहा, “शुरूआत में पिच धीमी थी लेकिन बाद में यहां स्पिनरों को मदद मिली क्योंकि पिच शुरूआत से ही टर्न कर रही थी।”
इंग्लैंड की शुरूआत पहले दिन अच्छी रही थी और उसने तीसरे सत्र तक दो विकेट पर 230 रन बना लिए थे लेकिन दिन ढलने के साथ ही टीम इंडिया ने वापसी की और दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के छह विकेट 269 रन तक गिरा दिए।
स्नेह ने कहा, “बल्लेबाजी के लिए यह पिच अच्छी थी। मुझे लगता है कि यह आगे भी ऐसी ही रहेगी।”
इस बीच, इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट और पूर्व खिलाड़ी एलेजांद्रा हार्टेली ने इस्तेमाल की हुई पिच उपलब्ध कराने पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की आलोचना की थी।