चेन्नई, 6 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- तमिल फिल्म अभिनेता विजय मंगलवार की सुबह मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर साइकल से पहुंचे। इस दौरान विजय के पीछे बड़ी संख्या में उनके समर्थक दो पहिया वाहनों पर सवार होकर चल रहे थे।
वहीं मतदान के लिए साइकल से आने को लेकर यह अटकलें लगने लगी हैं कि क्या अभिनेता इसके जरिए पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों की ओर ध्यान खींच रहे हैं। हालांकि, उनके पीछे चल रहे समर्थक महंगा ईंधन जलाकर 2 पहिया वाहनों से चल रहे थे।
इस दौरान तमिल फिल्म उद्योग के कई प्रमुख फिल्मी सितारों ने भी सुबह जल्दी ही मतदान किया। इसमें अभिनेता रजनीकांत, स्टार कपल अजीत कुमार और शालिनी, सूर्या, कार्थी, शिवकुमार और अन्य शामिल रहे।
प्रशंसकों की भीड़ से बचने के लिए अजीत कुमार और शालिनी तो मतदान शुरू होने से करीब 20 मिनट पहले ही बूथ पर पहुंच गए थे। वहीं पिछले चुनावों में इस कपल को मतदाताओं की कतार में खड़े होकर इंतजार करते हुए देखा गया था।