करीना कपूर,पाकिस्तानी फैशन डिजाइनर फराज मनन(तस्वीर क्रेडिट@SouleFacts)

पहलगाम आतंकी हमले के बाद करीना कपूर की पाकिस्तानी डिजाइनर संग तस्वीरें वायरल,सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं अभिनेत्री

मुंबई,29 अप्रैल (युआईटीवी)- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में 26 लोगों की जान गई और देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा अपने चरम पर पहुँच गया। ऐसे संवेदनशील समय में बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर की एक पाकिस्तानी फैशन डिजाइनर फराज मनन के साथ वायरल हुई तस्वीरों ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।

सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में करीना कपूर दुबई में एक इवेंट के दौरान पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मनन के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरों को खुद फराज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया,जिसमें उन्होंने करीना को “ओजी करीना कपूर” कहकर संबोधित किया। फोटो में करीना व्हाइट कॉर्सेट ड्रेस में और फराज ब्लैक टीशर्ट व पैंट में दिखाई दे रहे हैं।

इन तस्वीरों का सामने आना ऐसे समय पर हुआ,जब देश में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। नतीजतन,सोशल मीडिया पर करीना को जमकर ट्रोल किया गया। ट्विटर (अब एक्स) पर कई यूजर्स ने अभिनेत्री को “देशद्रोही” करार दिया और उन्हें पाकिस्तान भेजने की बात कही। एक यूजर ने लिखा, “बॉलीवुड को तो शर्म भी नहीं आती। अब भी ये लोग पाकिस्तानी डिजाइनरों और कलाकारों के साथ मेलजोल बढ़ा रहे हैं।” एक अन्य ने लिखा, “बॉयकॉट बॉलीवुड को अब स्थायी आंदोलन बना देना चाहिए।”

यह घटना तब सामने आई है,जब केंद्र सरकार और फिल्म इंडस्ट्री ने पाकिस्तान के कलाकारों और उनसे जुड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर कड़ा रुख अपना रखा है। हाल ही में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में बैन किया गया है। वहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को भी बॉलीवुड फिल्म ‘सरदार जी 3’ से बाहर कर दिया गया है। ये निर्णय भारत में बढ़ते जनरोष और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदमों के तहत लिए गए हैं।

ऐसे में करीना कपूर का पाकिस्तानी डिजाइनर के साथ पब्लिक अपीयरेंस देना लोगों को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं हुआ। जनता का मानना है कि ऐसे संवेदनशील समय में जहाँ पूरा देश पाकिस्तान के खिलाफ एकजुटता दिखा रहा है, वहाँ एक लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री द्वारा पाकिस्तान से जुड़े किसी भी शख्स के साथ घुलना-मिलना अनुचित है। कई यूजर्स ने इसे “आग में घी डालने” जैसा कृत्य बताया।

विश्लेषकों का मानना है कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का हर कदम अब जनता की पैनी नजरों में है। जहाँ एक ओर एक वर्ग बॉलीवुड को “सॉफ्ट पावर” कहकर देश की भावनाओं को संवेदनशीलता से दिखाने की अपेक्षा करता है,वहीं दूसरी ओर कुछ फिल्मी सितारों के ऐसे निर्णय आमजन की भावनाओं को आहत कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है,जब बॉलीवुड को राष्ट्रवाद और संवेदनशील मुद्दों को लेकर कटघरे में खड़ा किया गया हो। इससे पहले भी कई बार फिल्मी सितारों की चुप्पी या बयान विवादों की वजह बन चुकी है।

बॉलीवुड और पाकिस्तान के रिश्ते लंबे समय से विवादों में रहे हैं। उरी हमले के बाद 2016 में भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर अनौपचारिक रोक लगाई थी। इसके बाद से समय-समय पर ऐसे मुद्दे उठते रहे हैं,जब बॉलीवुड की तरफ से पाकिस्तान से किसी तरह का सांस्कृतिक या व्यावसायिक संबंध लोगों के निशाने पर आ गया।

अब सवाल यह उठता है कि क्या करीना कपूर या उनकी टीम इस पूरे विवाद पर कोई प्रतिक्रिया देगी या इसे अनदेखा कर देगी। अभी तक उनकी ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है,लेकिन सोशल मीडिया का रुख देखकर कहा जा सकता है कि जनता इस मामले को हल्के में लेने को तैयार नहीं है। बॉयकॉट बॉलीवुड एक बार फिर से ट्रेंड कर रहा है और यह दिखाता है कि दर्शक अब अपने चहेते सितारों से केवल अभिनय ही नहीं,बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारी भी निभाने की अपेक्षा रखते हैं।

फिलहाल करीना कपूर एक बार फिर जनता के निशाने पर आ गई हैं और यह विवाद आने वाले दिनों में और तूल पकड़ सकता है,जब तक कि अभिनेत्री खुद सामने आकर स्थिति स्पष्ट न करें।