मप्र में कोरोना को लेकर लगाए गए सभी प्रतिबंध हटाए गए

भोपाल, 17 नवंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए सभी प्रतिबंधों को खत्म कर दिया गया है। अब राज्य में पूरी क्षमता से सभी तरह के आयोजन हो सकेंगे, वहीं कालेज-स्कूल पूरी क्षमता से खुलें जा सकेंगे, तो विवाह समारोह में अपनी इच्छा के अनुरुप लोगों को आमंत्रित किया जा सकेगा। इस दौरान मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग की दूसरी का पालन करना होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संकट के चलते मध्यप्रदेश में लागू किए गए सभी प्रतिबंध आज से हटाने का फैसला हमने किया है। कोविड महामारी पर प्रदेश में अभी पूरी तरह से नियंत्रण की स्थिति है। अब समस्त सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि, प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में मेलों का आयोजन हो सकेगा, दुकानदारों को वैक्सीन के दोनों डोज आवश्यक होगी। शादी समारोह जितनी संख्या में लोगों की उपस्थिति में आयोजित करना चाहें कर सकते हैं। नाइट क़र्फ्यू भी आज रात से समाप्त होगा। अंतिम संस्कार में भी जितने लोग शामिल होकर अंतिम दर्शन करना चाहें कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि सिनेमा हॉल, मॉल, स्विमिंग पूल, क्लब, जिम, योगा सेंटर, रेस्टोरेंट इत्यादि पूरी क्षमता के साथ संचालित किए जा सकेंगे। स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग क्लासेस भी पूरी क्षमता से संचालित कर सकते हैं।

कोरोना के खतरे को गंभीर बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर सतर्क भी रहना है। कोरोना से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन जारी रखें, जैसे मास्क लगाना, हाथ स्वच्छ रखना, मामूली लक्षण पर तत्काल जांच आदि। 31 दिसंबर तक हम सभी को मिलकर मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *