अमेजन ओरिजिनल हश हश (वर्किंग टाइटल) की घोषणा

अमेजन ओरिजिनल हश हश (वर्किंग टाइटल) की घोषणा

मुबंई, 8 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, अमेजन प्राइम वीडियो अपनी आगामी सीरीज हश हश (वर्किं ग टाइटल) की घोषणा करने के लिए तैयार हैं। इसमें कलाकारों से लेकर तकनीशियन दल के सदस्यों तक सभी महिलाएं ही नजर आयेंगी। अमेजन ओरिजिनल हश हश (वर्किं ग टाइटल) केवल मजबूत महिला नायिकाओं की कहानी नहीं है, बल्कि कैमरे के पीछे इसके निर्माण और निर्देशन में भी महिलाएं ही शामिल हैं। तनुजा चंद्रा (करीब करीब सिंगल, दुश्मन, संघर्ष) इस सीरिज की क्रिएटिव डायरेक्टर और एक्जिक्यूटिव प्रॉड्यूसर होंगी, वहीं शिखा शर्मा (शकुंतला देवी, टॉयलेट-एक प्रेम कथा, शेरनी) इस सीरिज की एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और ऑरिजिनल स्टोरी राइटर के रूप में दोहरी जिम्मेदारी निभाएंगी। एडवरटाइजिंग फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर नाम कोपल नथानी इस शो के एपिसोड्स का निर्देशन करेंगी।

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित लेखिका जूही चतुवेर्दी (गुलाबो सिताबो और पीकू) आशीष मेहता द्वारा लिखित इस सीरीज के लिए डायलॉग्स लिखेंगी। इस सीरीज को विक्रम मल होत्राज के एबंडंशिया एंटरटेनमेंट (ब्रीद, ब्रीद: इनटू द शैडोज, शकुंतला देवी,एयरलिफ्ट) द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा

हश हश (वर्किं ग टाइटल) के जरिए पुरस्कार विजेता अभिनेत्रियां जूही चावला और आएशा जुल का डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। उनके साथ इस सीरीज में सोहा अली खान, करिशु मा तान्ना., शहाना गोस वामी और कृतिका कामरा दमदार भूमिकाओं में नजर आएंगी। हश हश सीरीज मूल तौर पर महिलाओं की कहानियों पर केंद्रित है जिसमें वे अपनी कहानियां सुनाती नजर आयेंगी। हश हश में लगभग सभी महिला क्रू नजर आयेंगी। इससमें प्रोडक् शन डिजाइनर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर, सुपरवाइजिंग प्रॉड्यूसर, को-प्रॉड्यूसर्स से लेकर आर्ट, कॉस्ट्यूम, प्रॉडक्शन को-ऑर्डिनेशन और यहां तक कि सिक्योरिटी टीम में भी महिलाएं ही शामिल हैं।

हश हश (वर्किं ग टाइटल) की क्रिएटिव डायरेक्टर और एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर तनुजा चंद्रा ने इसे हरी झंडी दिखाने की घोषणा पर कहा, “भारत में वीडियो स्ट्रीमिंग स्टोरी टेलिंग में एक बड़ा बदलाव लेकर आया है, जिसमें महिलाओं की कहानियों को लोगों के बीच रखने का मौका मिला है और मुझे इस बात की बेहद खुशी है। मेरी जैसी निर्देशकों को इसका लंबे समय से इंतजार था।”

अमेजन प्राइम वीडियो और एबंडंशिया एंटरटेनमेंट दोनों का इतिहास विविध और प्रमाणिक महिला केंद्रित कहानियों को भारतीय और वैश्विक दर्शकों के बीच ले जाने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *