सैन फ्रांसिस्को, 21 सितम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)- एमेजॉन 24 सितम्बर को नया इको, फायर टीवी और एलेक्सा डिवाइस ला1न्च करेगा। एमेजॉन की डिवाइसेज एंड सर्विसेज टीम एक वर्चुअल इवेंट के जरिए अपने नए प्रॉडक्ट्स का शोकेस करेगी।
कम्पनी ने बीते साल इसी इवेंट में 14 नए डिवाइस लॉन्च किए थे, जिनमें एक अपडेटेड इको स्पीकर और एक स्मार्ट अवन भी शामिल था।
बीते कुछ महीनों में एमेजॉन ने अपने प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो का तेजी से विस्तार किया है और इसके तहत एमेजॉन म्यूजिक, हेलो नाम का रिस्टबैंड और फिटनेस ट्रैकर तथा कई अन्य तरह के प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए गए थे।