अमित शाह

अमित शाह,राजनाथ सिंह,नितिन गडकरी,राहुल गांधी समेत राजनेताओं ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन

नई दिल्ली,26 जुलाई (युआईटीवी)- कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,परिवहन मंत्री नितिन गडकरी,लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गजों ने शहीदों को नमन किया। कारगिल योद्धाओं को गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा,“कारगिल विजय दिवस सेना के वीर जवानों के शौर्य के अटूट संकल्प का प्रतीक है।” भारत के वीर जवानों ने कारगिल के युद्ध में पराक्रम की पराकाष्ठा का परिचय देते हुए हिमालय की दुर्गम पहाड़ियों में दुश्मन की सेना को घुटने टेकने पर मजबूर किया। कारगिल के युद्ध में वीर जवानों ने पाकिस्तान द्वारा कब्ज़ा किए गए कारगिल के हिस्से पर अपना अधिकार जमा कर कारगिल में तिरंगा लहराकर देश को गौरवान्वित किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के वीर योद्धाओं के बलिदान को आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरित करने वाला बलिदान बताते हुए लिखा कि,आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर हम 1999 के युद्ध में बहादुरी से लड़ने वाले बहादुर सैनिकों की अदम्य भावना और साहस को याद करते हैं। हमारे देश की सुरक्षा को उनकी अटूट प्रतिबद्धता,वीरता और देशभक्ति ने सुनिश्चित किया। हर भारतीय और हमारी आने वाली पीढ़ियों को उनकी सेवा और बलिदान प्रेरणा देता रहेगा।


कारगिल विजय दिवस को स्वर्णिम पृष्ठ पर लिखे गौरव गाथा बताते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पोस्ट में लिखा,“अतुलनीय शौर्य एवं साहसपूर्ण प्रदर्शन से भारत के स्वाभिमान की विजय पताका फहराने वाले वीर जवानों की गौरवगाथा केस्वर्णिम पृष्ठ का हमेशा स्मरण रहेगा।” समस्त वीर जवानों को 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कोटि-कोटि नमन।

25वें ‘कारगिल विजय दिवस’ के अवसर पर सोशल मीडिया पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी देश के वीर सैनिकों,उनके परिवारों और सभी भारतीयों को बधाई दी है। राहुल गांधी ने कारगिल विजय दिवस पर भारत की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें शत्-शत् नमन किया है। उन्होंने कहा कि देश सदैव उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए ऋणी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *