लंदन, 30 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- अभिनेत्री एना फ्रेल ने दावा किया है कि जब वह छोटी थीं, तब उन्हें एक बार एक अलौकिक अनुभव हुआ था। फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 44 वर्षीय इस अभिनेत्री ने कहा कि जब वह महज सात साल की थीं, तब उनका सामना एक अलौकिक अनुभव से हुआ था।
एना ने कहा, “मुझे याद है, मैं अपने पिता के साथ बैठकर टीवी देख रही थी। उस वक्त में सात साल की थी। हमारे यहां पीतल का बना एक छोटा सा भालू था। हमने उस भालू को टेबल की एक छोर से दूसरी छोर तक जाते हुए देखा। मैंने अपने पिता से पूछा कि ‘यह कैसे मुमकिन है?’ उन्होंने इसके जवाब में कहा, ‘मेरे पास अधिकतर सवालों के हैं, लेकिन इसका कोई जवाब नहीं है।’ तो मेरे ख्याल से यह एक अलौकिक अनुभव था।”
एना आगामी हॉरर सीरीज ‘द बॉक्स’ में शामिल होने के लिए तैयार हैं। वह सीरीज में कंसास सिटी पुलिस में जासूस शैरॉन पिकी के अपने किरदार के लिए तैयारी कर रही है, जिसे खुद के किसी ऐसे कमरे में कैद होने का पता लगता है, जहां से वह भाग नहीं सकती है।