सब्जी विक्रेता शेख बाशा

आंध्र प्रदेश : वाईएसआरसीपी ने सब्जी बेचने वाले को बनाया नगरपालिका अध्यक्ष

अमरावती, 19 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- आंध्र प्रदेश के कडपा जिले के रायचोटी में सत्तारूढ़ युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने एक मुस्लिम सब्जी विक्रेता शेख बाशा को नगरपालिका का अध्यक्ष चुना है। हाल ही में राज्य में नगर निगमों के महापौर और नगरपालिका के अध्यक्ष पदों के लिए चुनाव संपन्न हुए हैं। अध्यक्ष चुने जाने से अभिभूत बाशा ने गुरुवार को कहा, “मैं मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे रायचोटी नगरपालिका का अध्यक्ष बनने का मौका दिया।” हालांकि बाशा ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है लेकिन बेरोजगारी के कारण वे सब्जियां बेचने का काम करने पर मजबूर थे।

उन्होंने कहा, “मेरी जिंदगी दिशाहीन थी, तभी वाईएसआरसीपी ने मुझे पार्षद का चुनाव लड़ने का मौका दिया। अब मुझे नगर पालिका का अध्यक्ष चुना गया है।”

बाशा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य में पिछड़े समुदायों को सबसे ज्यादा पद दिए हैं और उनका यह कदम उन जैसे लोगों के लिए बहुत ही उत्साहजनक है।

बता दें कि हाल ही में हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में वायएसआरसीपी ने 86 निकायों में से 84 पर कब्जा करते हुए शानदार जीत हासिल की है। इन चुनावों में 78 प्रतिशत निर्वाचित महापौर और अध्यक्ष दलित और पिछड़े समुदाय के हैं। वहीं निर्वाचित हुई 60 फीसदी महिलाएं भी इसी तबके से हैं। चुनावों में एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों ने 86 में से 67 पदों पर कब्जा जमाया है, वहीं 86 में से 52 पदों पर महिलाएं काबिज हुई हैं।

इन चुनावों के साथ ही वाईएसआरसीपी नेताओं ने अल्पसंख्यकों के कल्याण की प्रतिबद्धता को दोहराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *