लॉस एंजेलिस, 16 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्जनेगर अपनी फिल्मों में इस्तेमाल किए गए कुछ मशहूर संवादों के लिए जाने जाते हैं। अर्नोल्ड के बेटे पैट्रिक श्वार्जनेगर अपनी नई फिल्म ‘मोक्सी’ का प्रचार करने के लिए ‘द केली क्लार्कसन शो’ में मेहमान के तौर पर गए हुए थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उनके पिता अपने लोकप्रिय संवादों का इस्तेमाल करते हैं?
ईऑनलाइन डॉट कॉम के मुताबिक, पैट्रिक ने इसका जवाब देते हुए कहा, “हां, हर कोई इस बारे में पूछता है। लोग पूछते हैं कि ‘क्या तुम्हारे डैड हमेशा अपने वन-लाइनर्स कहते हैं?’ मेरा जवाब होता है, ‘हमेशा”‘।
पैट्रिक ने फिल्म ‘द बेंचवॉरमर्स’ में एक छोटे से किरदार के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। उस वक्त वह केवल दस साल के थे।