नई दिल्ली, 20 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने 9 दिसंबर को रोहिणी कोर्ट विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए डीआरडीओ के वैज्ञानिक ने रविवार को आत्महत्या करने की कोशिश की। यह जानकारी सूत्रों ने दी। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार वैज्ञानिक भारत भूषण कटारिया ने पुलिस हिरासत में रहते हुए किसी जहरीले पदार्थ का सेवन करने की कोशिश की और उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है।
हालांकि अभी तक इस घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।