आशी हंसपाल

आशी हंसपाल एफआईए के राइजिंग स्टार प्रोग्राम में इंप्रेसिव न्यू ड्राइवर चुनी गईं

मुम्बई, 21 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारत की आशी हंसपाल को एफआई गर्ल्स ऑन ट्रैक-द राइजिंग स्टार्स प्रोग्राम में ‘मोस्ट डिजर्विग एंड इम्प्रेसिव न्यू ड्राइवर’ चुनी गईं। इस प्रोग्राम का आयोजन फ्रांस के पॉल रिकार्ड कार्टिग सर्किट में हुआ।

एफएमएससीआई की महिला कमिशन की प्रमुख सीता रैना ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। सीता के मुताबिक आशी की यह सफलता भारतीय मोटरस्पोर्ट्स के लिए एक मील का पत्थर है।

13 साल की आशी दुनिया भर से चुनी गईं 70 युवा चालकों में से एक थीं। आशी जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल कार्टिग चैम्पियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *