Women's Asia Cup: Nida Dar's all-round show, bowlers help Pakistan secure upset win over India

पाकिस्तान ने भारतीय महिला टीम को दी शिकस्त

सिलहट, 7 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| कल ही पाकिस्तान थाईलैंड से हारा था लेकिन आज उन्होंने इसे जबरदस्त तरीके से भुलाते हुए अनुशासित क्रिकेट का प्रदर्शन किया और भारत को महिला एशिया कप के मैच में 13 रन से हरा दिया।

पाकिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 137 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद भारतीय टीम को 19.4 ओवर में 124 रन पर ढेर कर दिया। 37 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाने वाली और 23 रन पर दो विकेट लेने वाली निदा डार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

इस हार के बाद शायद भारत सोचेगा वह इस चेज को बेहतर रख सकते थे। खास कर पहले पांच विकेट तो ऐसे लगे जैसे तोहफे में दिए गए। लेकिन ऋचा घोष (26) ने आखिर में फिर से उम्मीद जगाई थी। पर पाकिस्तान ने कुछ अच्छे कैच पकड़े जिससे यह जीत हासिल हो सका।

यह पाकिस्तान की भारत के खिलाफ सिर्फ तीसरी टी20 जीत है और यह भारत की इस टूर्नामेंट में पहली हार है। 2016 के बाद पहली बार पाकिस्तान ने भारत को हराया है और एशिया कप में भी उनकी यह पहली ही जीत है।

हरमनप्रीत कौर का नंबर चार छोड़कर सातवें स्थान पर आना भारत को भारी पड़ा और वह 12 रन बनाकर आउट हो गयीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *