मेलबर्न, 11 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारत के दिविज शरण और अंकिता रैना वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के अपने युगल मुकाबले में गुरुवार को पहले दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। शरण स्लोवाकिया के अपने जोड़ीदार इगोर जेलेने के साथ पहले दौर में जर्मन जोड़ी केविन कराविट्ज और यानिक हांफमान के खिलाफ खेलने उतरे। लेकिन शरण और जेलेने की जोड़ी को कराविट्ज और हांफमान की जोड़ी के खिलाफ एक घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में 1-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।
महिला युगल वर्ग में अंकिता और रोमानिया की उनकी जोड़ीदार मिहाएला बुजारनेस्कू को पहले दौर में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी बेलिंडा वुलकॉक और ओलिविया गादेकी ने एक घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-3, 6-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
शरण और अंकिता से पहले रोहन बोपन्ना भी बुधवार को पुरुष युगल वर्ग का मुकाबला हारकर बाहर हो गए थे। हालांकि वह शुक्रवार को चीन की अपनी जोड़ीदार डुआन यिनगिंग के साथ ब्रिटेन के जैमी मरे और अमेरिका की उनकी जोड़ीदार बेथानी मातेक सैंड्स के खिलाफ मिश्रित युगल वर्ग के पहले राउंड में चुनौती पेश करेंगे।