बर्मिघम, 20 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- मौजूदा विश्व चैम्पियन भारत की पीवी सिंधु ने यहां जारी ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को हराया। यामागुची और सिंधु का मैच एक घंटे 16 मिनट चला और अंतत: सिंधु 16-21, 21-16, 21-19 से विजयी रहीं।
सेमीफाइनल में पांचवीं सीड सिंधु का सामना छठी सीड थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से होगा।
पोर्नपावी ने क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की बेवेन झांग को 7-21, 21-13, 21-9 से हराया।