बासेल, 6 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- मौजूदा विश्व चैम्पियन और ओलंपिक में रजत पदक जीत चुकीं भारत के पीवी सिंधु शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गईं। सिंधु ने इसी स्थान पर साल 2019 में विश्व खिताब जीता था। सिंधु ने सेमीफाइनल मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्डट को 22-20, 21-10 से हराया।
सिंधु ने 43 मिनट में यह मैच जीता। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच यह अब तक का पांचवां मुकाबला था। चार बार सिंधु की जीत हुई है।
पुरुष एकल में किदाम्बी श्रीकांत और पुरुष युगल में सात्विकसाईंराज रैंकीरेड्डी तथा चिराग शेट्टी की जोड़ी शनिवार को ही सेमीफाइनल मुकाबले खेलेगी।