लंदन, 20 सितम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)| इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान बिग बैश लीग में खेलते दिखाई देंगे। आने वाले दिनों में इस बात की घोषणा हो सकती है। डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, बेयरस्टो मेलबर्न स्टार्स और डेविड होबार्ट हरीकैंस से जुड़ सकते हैं।
इन दोनों के अलावा जेसन रॉय पर्थ स्कोचर्स की रडार पर हैं जबकि जोए डेनले में मेलबर्न रेनेगेड्स की रुचि है।
रिपोर्ट की मानें तो टॉम बेंटन और लियाम लिविंगस्टोन एक बार फिर लीग में खेलते दिखाई दे सकते हैं। ये दोनों 2019-20 में लीग में खेल चुके हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक बेन स्टोक्स और जोस बटलर पर भी टीमों की नजरें हैं लेकिन यह दोनों 2021 की शुरुआत में श्रीलंका और भारत के साथ होने वाले दौरे के कारण उपलब्ध नहीं हैं।