नई दिल्ली, 5 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारत के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल पहलवान बजरंग पुनिया जो कि अभी अमेरिका के मिशिगन के क्लिफ कीन रेसलिंग क्लब में अभ्यास कर रहे हैं, मार्च में रोम रैंकिंग सीरीज इवेंट के साथ मैट पर वापसी का प्लान बना रहे हैं। साई ने पुनिया के हवाले से लिखा है, “मैं रोम रैंकिंग सीरीज इवेंट के साथ वापसी की तैयारी कर रहा हूं। यह सीरीज मार्च में होनी है और इसके बाद मनैं एशियाई चैम्पियनशिप (कजाकिस्तान) में हिस्सा ले सकता हूं।”
पुनिया अंतिम बार देश के लिए बीते साल फरवरी में नई दिल्ली में आयोजित एशियन सीनियर चैम्पियनशिप के लिए मैट पर उतरे थे।
पुनिया सितम्बर 2019 में ही टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके हैं। उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य के साथ यह उपलब्धि हासिल की थी।
इस साल टोक्यो ओलंपिक का आयोजन जुलाई-अगस्त में होना है। इसका आयोजन 2020 में ही होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे इस साल तक के लिए टाल दिया गया।