फेरी में आग लगने से 38 की मौत

बांग्लादेश : फेरी में आग लगने से 38 की मौत

ढाका, 24 दिसम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)- बांग्लादेश के झलोकाटी जिले में शुक्रवार को एक पैंसेजर फेरी में आग लगने से कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई और 100 अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

झलोकाटी जिले के अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद नजमुल आलम ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि जहाज लगभग 1,000 लोगों को ढाका से बरगुना जिले ले जा रहा था।

उन्होंने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण इंजन कक्ष में तड़के करीब तीन बजे आग लग गई।

उन्होंने सिन्हुआ को बताया, “आग की दुर्घटना के बाद अब तक 38 शव निकाले जा चुके हैं।”

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे।

उन्होंने कहा कि अज्ञात लोगों की संख्या के लिए तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

उन्होंने कहा, “हमें पता चला है कि फेरी लगभग 1,000 यात्रियों को ले जा रही थी, इसे किनारे से खींच लिया गया है।

बचे हुए लोगों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि लगभग तीन घंटे तक जहाज में लगी विनाशकारी आग के कारण कई यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी।

बताया जा रहा है कि फरी पर अत्यधिक भार था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *