जोहानसबर्ग, 9 अप्रैल(युआईटीवी/आईएएनएस)- दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के कप्तान तेम्बा बावुमा पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बावुमा चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हुए हैं और उनकी जगह हेनरिच क्लासेन टीम की कप्तानी करेंगे।
बावुमा को सेंचुरियन में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान बल्लेबाजी करते वक्त चोट लगी थी। इनके अलावा बल्लेबाज रैसी वान डेर डुसेन भी चोटिल हो गए थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनका नाम टी20 सीरीज के लिए शामिल किया है।
दोनों टीमों के बीच पहले दो टी20 मुकाबले जोहानसबर्ग में, जबकि अंतिम दो मैच सेंचुरियन में खेले जाएंगे। पहला टी20 मुकाबला 10 अप्रैल को खेला जाएगा।
इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम इस प्रकार है :
हेनरिच क्लासेन (कप्तान), बजोर्न फॉर्चुन, एडन मारक्रम, आंदिले फेहलुकवायो, ब्यूरन हेंडरक्स, जॉर्ज लिंडे, रैसी वान डेर डुसेन, जनेमान मलान, सिसांदा मगाला, वियान मुल्डर, तबरेज शम्सी, लुथो सिपाम्ला, काइल वेरिने, पीट वान बिलजोन, डेरिन डुपाविलोन, मिगेएल प्रिटोरियस, लिजाड विलियम्स और विहान लुबे।