बीजिंग, 21 मई (युआईटीवी/आईएएनएस)- कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए बीजिंग अब तमाम उपायों पर काम कर रहा है। हाल ही में स्क्रीनिंग के जरिए कम्युनिटी लेवल ट्रांसमिशन की खोज की गई है। इसकी जानकारी एक नगरपालिका अधिकारी ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बीजिंग नगरपालिका सरकार के प्रवक्ता जू हेजियान के हवाले से संवाददाताओं से कहा कि रेस्तरां में डाइन-इन सेवाओं को बंद किया जाएगा। वहीं, स्कूलों पर ऑनलाइन पढ़ाई के लिए जोर दिया जाएगा।
जू ने कहा कि फेंगताई में कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम पर रहेंगे। दो प्रमुख रेलवे स्टेशनों को छोड़कर, जिले में बस और मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे।
फांगशान जिले के लोगों को भी घर से काम करने के निर्देश दिए जाएंगे।
18 मई को फांगशान में बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एक परिसर में 11 कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए थे।
परिसर में 670 से ज्यादा शिक्षकों और छात्रों को क्वारंटाइन में भेजा गया था।
राजधानी शहर ने 15 क्षेत्रों को कोविड -19 के लिए उच्च जोखिम और 23 को मध्यम जोखिम वाले क्षेत्र में बांटा है।