लंदन 9 दिसम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)- इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के पिता जेरार्ड स्टोक्स का 65 साल की उम्र में ब्रेन कैंसर के कारण निधन हो गया। स्टोक्स के पिता के रग्बी क्लब ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
जेरार्ड ने 1982-83 सीजन में वगिर्ंकटन के लिए खेला था। वह 2003 में कोच के तौर पर क्लब में लौटे।
क्लब ने उन्हें श्रद्धंजलि देते हुए ट्वीट किया, “हमें यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारे पूर्व खिलाड़ी और कोच जेरार्ड स्टोक्स का निधन हो गया। जेरार्ड का क्लब के साथ शानदार इतिहास रहा है और उन्हें काफी याद किया जाएगा। डेब, बेन और जेम्स के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। जेरार्ड के यहां वेस्ट कम्बरिया में काफी सारे दोस्त हैं, हम उन्हें भी संवेदनाएं भेजते हैं।”
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा, “पिता के निधन के बाद हमारी संवेदानाए बेन और उनके परिवार के साथ हैं।”
स्टोक्स इस समय इंग्लैंड टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौर पर हैं।
इंग्लैंड की टेस्ट टीम के उपकप्तान ने अपने पिता को तीन उंगली के सैल्यूट के साथ श्रद्धंजलि दी।