मुंबई, 8 सितम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)- अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी आने वाली फिल्म ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। फिल्म का नेतृत्व अधिकतर महिलाओं ने मिलकर किया है। भूमि का कहना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा होना काफी मायने रखता है। भूमि ने कहा, “मेरे ख्याल से ‘डॉली किट्टी..’ की अगुवाई महिलाओं की एक टीम द्वारा किया जाना काफी खास है। परियोजनाओं का नेतृत्व ऐसी महिलाओं ने किया है जो चीजों को लेकर मुखर रही हैं और अपने क्षेत्र में प्रगतिशील रही हैं जैसे कि (निर्माता) एकता (कपूर), (निर्देशक) अलंकृता (श्रीवास्तव), (सह-अभिनेत्री) कोंकणा (सेन शर्मा), मैं खुद, और इसमें शामिल कई और भी कई सदस्य। हम सभी सशक्त महिलाएं हैं और यह अनुभव काफी संतुष्टिदायक, खूबसूरत और सहज रहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “यह देश के लिए बेहद प्रासंगिक और महत्वपूर्ण फिल्म है क्योंकि यह महिलाओं की छवि को पेश करेगी और इसमें यह देखना दिलचस्प होगा कि इस महत्वपूर्ण विषय पर बात करने के लिए महिलाएं किस तरह से आपस में जुड़ी हैं।”
यह फिल्म 18 सितंबर को रिलीज हो रही है।