Indian railways and intercity bus segment

बिहार : पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर ट्रेन परिचालन शुरू

पटना, 22 सितम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)| पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन गुरुवार की सुबह से शुरू हो गया है। बिहार के रोहतास जिले में कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया रेल खंड पर ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर बुधवार को एक मालगाड़ी के 20 डब्बे पटरी से उतर जाने के कारण इस रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित था।

उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह बाधित तीनों लाइन पर रेल यातायात बहाल कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि इस दुर्घटना के बाद इस रेलखंड पर चलने वाली 13 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया जबकि 30 से अधिक ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन कर गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *