Vegetable vendors

बिहार: पटना और पूर्व चंपारण जिले के लोग ‘तरकारी मार्ट’ से खरीदेंगे ऑनलाइन सब्जी

पटना,30 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- बिहार की राजधनी पटना और पूर्वी चंपारण जिले के लोग अब ऑनलाइन सब्जी खरीद सकेंगे। ‘तरकारी मार्ट’ के माध्यम से पटना एवं पूर्वी चंपारण जिले के लोगों को ऑनलाइन सब्जी क्रय करने की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में सहकारिता विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पूर्व में निर्देश दिया था कि सहकारिता विभाग को-ऑपरेटिव सोसायटी के माध्यम से लोगों के लिये ऑनलाइन सब्जी क्रय की व्यवस्था करें।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अब ई-कॉमर्स की शुरूआत की जा रही है। इसके तहत तरकारी मार्ट के माध्यम से पटना एवं पूर्वी चंपारण जिले के लोगों को ऑनलाइन सब्जी क्रय करने की सुविधा मिलेगी।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सब्जी का अच्छा उत्पादन हो रहा है। यहां के किसान सब्जी को राज्य के बाहर भी भारी मात्रा में भेजते हैं। उन्होंने कहा कि को-ऑपरेटिव सोसायटी के माध्यम से ऑनलाइन सब्जी की उपलब्धता होने से अब लोगों को काफी सहूलियत होगी।

कोरोना के इस प्रतिबंधित दौर में घर बैठे ऑनलाइन सब्जी क्रय होगा, इससे लोगों को काफी सुविधा होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी इस सुविधा की शुरुआत पटना एवं पूर्वी चंपारण जिले के लोगों के लिए की गई है। उन्होंने सहकारिता विभाग से राज्य के सभी जिलों में भी इस व्यवस्था की शुरूआत करने का निर्देश दिया।

बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार, सहकारिता विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी सहित कई अधिकारी जुड़े हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *