बक्सर, 29 मई (युआईटीवी/आईएएनएस)- बिहार के बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुराने विवाद में एक युवक को उनके ही पड़ोसियों ने जमकर पिटाई कर दी और आरोप है कि हत्या करने की नीयत से उसे फिर जहरीला पदार्थ पिलाया गया। इस मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पंडितपुर गांव निवासी प्रकाश पंडित ने अपने गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट करने और हत्या की नीयत से जहर पिलाने का आरोप लगाया है। इस मामले की एक प्राथमिकी मुफस्सिल थाना में दर्ज कराई गई है।
मुफस्सिल के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने आईएएनएस को बताया कि दर्ज प्राथमिकी में अरोप लगाया गया है कि शुक्रवार को प्रकाश बैंक से पैसे निकालने के लिए घर से निकला था कि पड़ोसियों ने उसे धर दबोचा और उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद उसे जान से मारने की नीयत से जहर पिलाया गया और फिर सभी आरोपी उसे मृत समझकर फरार हो गए।
कुमार ने बताया कि तत्काल प्रकाश को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल मंे भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।
उन्होंने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में एक व्यक्ति को नामजद तथा अन्य 2 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।