नई दिल्ली, 21 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की राष्ट्रीय राजधानी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अधिकारी के अनुसार, पीड़ित की पहचान मयूर विहार फेज 3 निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू चौधरी(42) के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी जिला) प्रियंका कश्यप ने कहा कि गाजीपुर थाने के बीट स्टाफ ने बुधवार शाम गश्त के दौरान पॉकेट सी-1 के पास भीड़ देखी थी।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति अपने घर के सामने खून से लथपथ पड़ा हुआ है।
डीसीपी ने कहा कि पीड़ित को बंदूक की गोली लगी थी। जनता ने घायल को एक निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया , जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटनास्थल का मुआयना करने पर पुलिस ने मौके से कुछ खाली कारतूस व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए हैं।
अधिकारी ने कहा कि चश्मदीदों और सीसीटीवी फुटेज की तलाश की जा रही है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।