BSF seizes banned Yaba tablets worth Rs 1.70 cr in Assam.

बीएसएफ ने असम में 1.70 करोड़ की प्रतिबंधित याबा टैबलेट जब्त की, एक तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर ड्रग्स की बड़ी तस्करी को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ ने असम के सिलचर सेक्टर में एक तस्कर को गिरफ्तार कर 17,000 प्रतिबंधित याबा टैबलेट की बड़ी खेप जब्त की है। इनका मूल्य करीब 1 करोड़ 70 लाख रुपए बताया जा रहा है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब 11 बजे एक खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ की फील्ड इंटेलिजेंस यूनिट और करीमगंज कस्टम विभाग ने एक संयुक्त ऑपेरशन को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक सीमावर्ती इलाके सिलचर के कटिगोराह-कलेन रोड पर हिलारा रेलवे क्रॉसिंग के पास जवानों ने एक संदिग्ध अल्टो कार को रोका।

बीएसएफ ने बताया कि छानबीन करने पर अल्टो कार में बायें दरवाजे (पीछे की तरफ) में 89 पैकेट में छिपा कर रखी गई करीब 17,000 प्रतिबंधित याबा टैबलेट बरामद कर जब्त की गयी। इन टैबलेट की कीमत 1 करोड़ 70 लाख के आसपास आंकी गई है। पूछताछ के बाद वाहन के चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।

पूरी कार्यवाही में एक अल्टो गाड़ी और मोबाइल फोन को भी जप्त किया गया है। फिलहाल आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पकड़े गए व्यक्ति और जब्त की गई वस्तुओं को करीमगंज सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *