केंद्रीय जांच ब्यूरो

बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने क्रॉम्पटन ग्रीव्स के ठिकानों पर छापेमारी की

नई दिल्ली, 24 जून (युआईटीवी/आईएएनएस)- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को कहा कि वह बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में दिल्ली और मुंबई में क्रॉम्पटन ग्रीव्स से जुड़े परिसरों की तलाशी ले रहा है। जांच से जुड़े सीबीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “एजेंसी के अधिकारी बैंक की शिकायत के आधार पर बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में मुंबई और दिल्ली में क्रॉम्पटन ग्रीव्स के परिसरों की तलाशी ले रहे हैं।”

अधिकारी ने इससे संबंधित और जानकारी साझा नहीं की।

9 जून को सीबीआई ने अवंता ग्रुप के प्रमोटर गौतम थापर, ओएस्टर बिल्डवेल और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ कथित तौर पर 466 करोड़ रुपये के फंड की हेराफेरी का केस दर्ज किया था।

सीबीआई ने दिल्ली एनसीआर, लखनऊ, सिकंदराबाद और कोलकाता सहित 14 स्थानों पर भी तलाशी ली, जहां से आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए हैं।

थापर पर पहले से ही यस बैंक में जनता के पैसे के डायवर्जन से जुड़े एक अन्य मामले की भी जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *