नई दिल्ली, 28 मई (युआईटीवी/आईएएनएस)- कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के तीन सदस्यों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा गुरुवार को जारी सर्कुलर में अनु जे. सिंह, जे.बी. महापात्र और अनुजा सारंगी आईआरएस 1985 बैच के अधिकारी हैं। इन्हें सीबीडीटी सदस्य नियुक्त किया गया है। वे आयकर विभाग के सबसे वरिष्ठ अधिकारियों में से हैं।
आयकर प्रशासन की देखरेख करने वाले सीबीडीटी में एक अध्यक्ष और छह सदस्य होते हैं। सदस्यों के चार पद रिक्त हैं। अध्यक्ष, पी.सी. मोदी भी अपने तीसरे कार्यकाल के विस्तार पर हैं और 31 मई को पद छोड़ने वाले हैं।