नई दिल्ली,25 जून (युआईटीवी)- केंद्र सरकार ने 96,238.45 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम की नीलामी 5 जी सेवा को बेहतर बनाने के लिए शुरू कर दी गई है। टेलीकॉम सर्विसेज के लिए मंगलवार,25 जून, 2024 को केंद्र सरकार ने यह नीलामी शुरू की। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी प्रमुख दूरसंचार कंपनियों के इस नीलामी से आकर्षित होने की उम्मीद है।
संचार मंत्रालय ने कहा है कि इसमें अलग-अलग बैंड में कुल 10,522.35 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए उपलब्ध होगा। 96,238.45 करोड़ रुपये इसका रिजर्व प्राइस रखा गया है।
800 मेगाहर्ट्ज,900 मेगाहर्ट्ज,1800 मेगाहर्ट्ज,2100 मेगाहर्ट्ज,2300 मेगाहर्ट्ज,2500 मेगाहर्ट्ज,3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड के लिए इस नीलामी में बोलियाँ लगाई जानी है। सुबह 10 बजे से यह नीलामी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
रिलायंस जियो इन्फोकॉम,वोडाफोन आइडिया तथा भारती एयरटेल इस नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेंगी।
21,752.40 करोड़ रुपये रिजर्व प्राइस 1800 मेगाहर्ट्ज वाले बैंड का रखा गया है। वहीं, 21,341.25 करोड़ रुपये रिजर्व प्राइस 800 मेगाहर्ट्ज वाले बैंड का रखा गया गया है।
संचार मंत्रालय ने कहा है कि यह सभी नागरिकों को सरकार की ओर से अच्छी गुणवत्ता की टेलीकॉम सर्विसेज किफायती दर पर उपलब्ध कराने के प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
दूरसंचार विभाग के तरफ से 8 मार्च को स्पेक्ट्रम की प्रक्रिया को शुरू किया गया था।
20 वर्ष की अवधि के लिए स्पेक्ट्रम दिया जाएगा। जो कंपनी बोली जीत जाती है,उसे इसका भुगतान अगले 20 वर्षों में 20 किस्तों में करना होगा। हालाँकि,बोली जीतने वाली कंपनियों को इस दौरान एनपीवी पर 8.65 प्रतिशत का ब्याज देना होगा।
संचार मंत्रालय ने कहा है कि न्यूनतम 10 वर्ष बाद कंपनी इस नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम को सरेंडर कर सकती है। साथ ही कंपनियों से कोई भी स्पेक्ट्रम यूसेज चार्ज (एसयूसी) नहीं लिया जाएगा।
संभावना जताई जा रही है कि बोली लगाने वाली कंपनियों में रिलायंस जियो सबसे आगे रहने वाली है। उसने सबसे अधिक 3,000 करोड़ रुपये की बयाना राशि जमा की है। इससे उन्हें उपलब्ध स्पेक्ट्रम के बड़े हिस्से के लिए बोली लगाने की सुविधा मिलती है।
वहीं 1,050 करोड़ रुपये की बयाना राशि जमा कर भारती एयरटेल दूसरे स्थान पर हैं,तो 300 करोड़ रुपये जमा करके वोडाफोन आइडिया तीसरे स्थान पर हैं।
दूरसंचार उद्योग निकाय को उम्मीद है कि देश भर में 5G सेवाओं की शुरुआत में इस नीलामी से तेजी आएगी। इससे कवरेज और कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है।
जमा की गई बयाना राशि के आधार पर दूरसंचार विशेषज्ञ पराग कर का विश्लेषण है कि कुल स्पेक्ट्रम मूल्य का जियो संभावित रूप से 37.36% बोली लगा सकता है, उसके बाद 13.07% पर भारती एयरटेल बोली लगा सकता है तथा 3.73% पर वोडाफोन आइडिया बोली लगा सकता है।